नवीन मोदी, GUNA. CBSE स्कूल में पढ़ने वाले 2 बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने स्कूल से निकाला है। जिसकी शिकायत बच्चों के पिता ने कलेक्टर से जनसुनवाई में की है। बच्चों के पिता ने शिकायती आवेदन में बताया कि स्कूल की अव्यवस्था की शिकायत उन्होंने प्रबंधन से की तो प्रबंधन ने माफी मांगने का फरमान सुना दिया। इतना ही नहीं उनके बच्चों के स्कूल आने पर रोक लगा दी। स्कूल में स्वस्थ वातावरण बनाये रखने की जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट और पेरेंट्स दोनों की होती है। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट एक तरफा हिटलरशाही रवैया अपनाये तो समझा जा सकता है कि वहां का माहौल कैसा होगा। ये हम नहीं कह रहे बल्कि 2 बच्चों के पिता ने आवेदन में कहा है।
स्कूल प्रबंधन को शिकायत नहीं आई रास
मामला गुना के बीनागंज कस्बे में चल रहे CBSE श्री स्वामी रामानंद विद्या संकुल राम टेकरी तपोवन स्कूल प्रबंधन का है। जिस पर अभिभावक और बच्चों को परेशान करने का आरोप लगा है। अभिभावक अजय सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बताया कि उन्होंने सितंबर महीने में आयोजित पेरेंट्स मीटिंग के दौरान स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता सही होने संबंधी शिकायत लिखित में दी थी। शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 3 में पढऩे वाले उनके बेटे प्रदुम्न सिंह तोमर और यूकेजी में अध्ययनरत हितेंद्र सिंह तोमर को 2 अक्टूबर तक यह शिकायत वापस लेने की हिदायती थी इसके साथ ही माफी मांगने को कहा। ऐसा नहीं करने पर स्कूल में प्रवेश नहीं देने की बात कही थी।
माफी नहीं मांगने पर बच्चों के स्कूल आने पर लगाई रोक
स्कूल प्रबंधन की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी जब उन्होंने माफी नहीं मांगी तो बच्चों के स्कूल आने पर प्रबंधन ने रोक लगा दी। वहीं प्रबंधन ने इसके लिए ट्रांसपोर्टेशन का बहाना बनाया। अभिभावक अजय सिंह तोमर का आरोप है कि उन्हें माफी मांगने के लिए स्कूल प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है। शिकायत मिलने पर गुना कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने और बच्चों की पढ़ाई सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।